- IMAGINATION ही आपके अंदर भविष्य में छुपी हुई सम्भावना को तलाशने में मदद करती हैं कि आने वाले समय में आप अपने आप को कहा देखना चाहते हो , क्या करना चाहते हो ,वो सब आज आप IMAGINE कर सकते हो।
- Albert Einstein ने कहा था -" LOGIC से आप केवल आप A से B तक जाते हो लेकिन IMAGINATION आपको हर जगह ले जाती हैं। "
- इंसान के अंदर एक विशेषता छुपी हुई हैं जिससे उसने इतनी तरक्की की हैं और नित नए सृजन करके अपनी जिंदगी को आसान बनाता जा रहा हैं हम महान लोगो के बारे में पढ़ते हैं motivate होते हैं ये जानकार हैरान होते हैं आखिर उन्होंने इतना सबकुछ कैसे कर लिया पर इन सब का कारण एक ही हैं - "IMAGINATION ".
- IMAGINATION आपकी knowledge से कई ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं। बुद्धिमानी का पता knowledge से नहीं ,आपकी सोचने की क्षमता पर निर्भर करता हैं कि आप कितना अधिक और दूर तक किसी विषय पर सोच सकते हैं।
- IMAGINATION और CREATIVITY जब मिलती हैं तब पूरी दुनिया बदल जाती हैं आज से लाखो , करोड़ो वर्ष पूर्व जब कुछ भी न था और आज में अंतर, साफ़ दिखाई पड़ता है ये आपके हाथ में फ़ोन ,इंटरनेट, लैपटॉप जिन जिन लोगो ने इन्हे बनाया था इन्हे बनाने से पहले इन्हे IMAGINE किया था। और रिजल्ट आपके सामने हैं।
"कालिदास के द्वारा रचित 'मेघदूत 'में बादलो में सन्देश को भेजने की कल्पना ही आज S.M.S. का रूप ले चुकी हैं। "
- मेरा मानना जब भी लोग आपसे कहे ये impossible हैं तो उसे possible बनाओ , हर वो चीज़ जो सोची जा सकती हैं उसे imagination और creativity के साथ पूरा भी किया जा सकता हैं।
- IMAGINATION की बात करे तो आपके हाथ में इतनी अच्छी technology जिसका आप use करते हो, न जाने इसे बनाने में कई लोगो ने अपने दिन रात की नींद ख़राब की होगी ,घंटो काम किया ,तब वो हमे मिली हैं आप सोचते हो वो पैसो के लिए कर रहे थे ,ऐसा नहीं हैं पैसो के लिए कोई इतना नहीं कर सकता जब इंसान कुछ करने की ठान ले तो वो जूनून में कुछ भी कर सकता हैं।
- Walt Disney ने अपने इमेजिनेशन के कारण ऐसे नए कॉर्टून किरदार को बनाया की पूरी दुनिया ने उनका लोहा माना। अपने इमेजिनेशन से ही उन्होंने Mickey Mouse जैसा विश्व प्रसिद्ध कार्टून बनाया। उन्हें 7 अकादमी और एमी पुरुस्कार मिले।
- IMAGINATION की दुनिया में आप को खुद पर विश्वास करना होगा ,क्योकि विश्वास की दम पर आप पूरा mountain पार कर सकते हो लेकिन अविश्वास होने पर आप और माउंटेन बना देते हो।
- Thomas Edison ने 999 बार फेल हुए पर बाद में बल्ब बनाया , 999 बार फेल होने पर उन्हें ये पता चल गया बल्ब इन 999 तरीके से नहीं बन सकता और 1000वें प्रयास में इसे बना लिया मतलब जीवन असफलता भी हमे बोहत कुछ सीखा देती और असफलता के बाद मिली सफलता का मजा ही कुछ और होता हैं।
0 Comments